न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन पर 6 दिनों तक मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान ट्रेन संख्या 08693/08694 रांची-लोहरदगा मेमू स्पेशल 25, 29, 30 नवंबर और 1, 2, 3 दिसंबर को रद्द रहेगी. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह ब्लॉक रात के निर्धारित घंटों में लिया जाएगा. हालांकि रांची से अन्य दिशाओं की ट्रेन सेवाएं सामान्य रहेंगी.
क्या है फ्लाईओवर प्रोजेक्ट?
मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर झारखंड का पहला केबल-स्टे ब्रिज होगा. इसके एक पिलर का काम पूरा हो चुका है जबकि दूसरा तेजी से निर्माणाधीन हैं. यह परियोजना यातायात को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं.
यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है?
लोहरदगा लाइन पर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती हैं. हालांकि रेलवे ने कहा है कि यह असुविधा भविष्य में बेहतरीन यातायात सुविधा के लिए जरूरी हैं. जो यात्री इस रूट पर सफर करने की योजना बना रहे है, वह इन तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपनी व्यवस्था करें.