न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी में शामिल मुख्य आरोपी रंजीत मैती को गिरफ्तार किया है, जो साइबर अपराधियों को भाड़े पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता था. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के रुक्मणीपुर गांव का रहने वाला रंजीत, जामताड़ा के कुख्यात ठगों के साथ मिलकर कई ठगी की वारदातों में शामिल था.
अक्टूबर 2023 में पलामू के मेदिनीनगर में बैंक मैनेजर दिलीप कुमार दास से 23 लाख रूपए की साइबर ठगी हुई थी. इस ठगी के एक बड़े हिस्से की राशि रंजीत के खाते में गई थे, जिसमें सीधे तौर पर 4.90 लाख रूपए और अन्य माध्यमों से डेढ़ लाख रूपए का लेनदेन हुआ था.पलामू पुलिस की साइबर टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रंजीत का पता लगाया और पश्चिमी बंगाल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी राजेश यादव ने बताया कि रंजीत ने साइबर अपराधियों को बैंक खाते, एटीएम और डेबिट कार्ड्स मुहैया कराए थे और यह सभी खातों का उपयोग ठगी के लिए किया जाता था.
रंजीत का कनेक्शन जामताड़ा के कुख्यात साइबर अपराधी अबू बकर और अरशद से भी है, जो कई ठगी मामलों के मास्टरमाइंड हैं. पुलिस अब इन दोनों के खिलाफ भी गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.