न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन, महान उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रतन टाटा के निधन से पूरा देश मर्माहत है. देश की 140 करोड़ जनता दुखी है. रतन टाटा एक ऐसे उद्योगपति रहे कि उन्होंने देश में उद्योग जगत को लीड किया. सामाजिक कार्यों में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए रतन टाटा से उनकी मुलाकात हुई थी. कई योजनाओं के बारे में उनसे चर्चा की थी. सभी काम करने को वे तैयार थे. दुर्भाग्य से मुख्यमंत्री से हटने के बाद काम वहीं लटकर रह गया. आज भी मैं उनकी विनम्रता और सादगी याद करता हूं. वास्तव में उन्होंने अपने लिए नहीं देश के लिए काम किया. दुनिश में देश का परचम लहराने की चिंता करते रहे. उनके निधन से पूरा देश मर्माहत है.
बाबुलाल मरांडी ने कहा कि उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ-साथ परोपकार और विनम्रता की अद्भुत मिसाल पेश की. रतन जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.