झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 कजरूकलां में रौनियार वैश्य महासंघ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
कजरूकलां में रौनियार वैश्य महासंघ ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत कजरुकलां में रौनियार संघ के द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रौनियार वैश्य महासंघ के सदस्य विवेकानंद प्रसाद गुप्ता एवं संचालन रौनियार वैश्य महासंघ के सचिव मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में रौनियार वैश्य महासंघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता को समाज के लोगों ने पुष्पमाला,अंग वस्त्र एवं मां जगत जननी दुर्गा की तस्वीर देकर सम्मानित किया. वहीं विश्वकर्मा समाज के सदस्य भरदुल शर्मा ने पुष्पमाला एवं बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विवेकानंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रौनियार संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता किसी भी सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और जागरूक करने का कार्य करते हैं. जिससे प्रभावित होकर समाज के लोग इन्हें समान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान देने का कार्य किया. साथ ही उन्होंने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए,नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करने सहित कई महत्वपूर्ण पूर्ण बातें समाज हित के लिए कहा. वहीं रौनियार वैश्य महासंघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सामाजिक कार्य के लिए हम हर पल तत्पर हैं, समाज को जागरूक करने के लिए हमेशा कदम बढ़ाते रहेंगे. मौके पर मंदीप प्रसाद गुप्ता, छोटू प्रसाद गुप्ता,मदन प्रसाद गुप्ता, ईश्वर प्रसाद गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता,अवधेश प्रसाद गुप्ता, सहित अन्य कई रौनियार वैश्य महासंघ कजरुकलां के सदस्य मौजूद रहे.