सुरेन्द्र कुमार/न्यूज़11 भारत
सिसई/डेस्क: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखण्ड सिसई में रावण दहन धूमधाम से मनाया गया. प्रखण्ड सिसई में सर्वप्रथम 1981 ई से रावण दहन का आयोजन शुभारंभ किया गया.उस वक्त छोटा सा,मात्र पाँच फिट का रावण का हमशक्ल बनाया गया था. उसके बाद से लगातार,प्रखण्ड में रावण दहन का आयोजन करते आ रहे हैं.वर्तमान में वृहत रूप से धूमधाम से आतिशी करके,रावण दहन कार्यक्रम किया जाता है.
इस वर्ष भी सिसई में जागृति युवा क्लब द्वारा, रावण दहन का आयोजन किया गया.जो,कि काफी अद्भुत दृश्य रहा.रावण दहन में काफी भीड़ भाड़ थी.इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक भीड़ थी.एवं रावण दहन का गवाह बने.
शाम समय में कार्यकर्ता द्वारा,जमकर पटाखे फोड़े गए.ततपश्चात सिसई के पूर्व शिक्षक श्री पीताम्बर झा,निरंजन सिंह,पूर्व आईपीएस अरुण उराँव,बीडियो रमेश यादव द्वारा रावण को विधिवत जलाने का कार्य आरंभ किया गया.उसके बाद रावण जलना प्रारम्भ हो गया.रावण धु-धू कर जल रहा था.यह देखने में काफी अच्छी लग रहा था.उपस्थित सभी लोग देख रहे थे,साथ ही अपने अपने मोबाइल में भी रावण जलने के वीडियो बना रहे थे.एवं कुछ ही समय में रावण जलकर राख हो गया.असत्य पर सत्य की जीत हुई.अधर्म पर धर्म की जीत हुई.क्रोध पर धैर्य की जीत हुई.एवं उसी समय से धर्म की जीत हुई.अधर्म का नाश हो गया.
जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष गौतम ताम्रकर,सचिव रोहित शर्मा,उपाध्यक्ष बसन्त जायसवाल, अश्विनी शर्मा,विकास पंडा,सदस्य रंजन ठाकुर,प्रवीण कुमार,शुभम सिंह,दीपक सिंह,तेजनारायण और ,विकास साहू ने अहम भूमिका निभाएं.
सुरक्षा व्यवस्था
प्रखण्ड सिसई में रावण दहन का आयोजन को लेकर,पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर,मौजूद थे.थाना प्रभारी सन्दीप कुमार यादव सुरक्षा के लिए एक नजर बनाएं रखें थे.
इस मौके पर,मुख्य अतिथि जीप अध्यक्ष किरण बड़ा,जीप सदस्य लक्ष्मी देवी, पूर्व आईपीएस अरुण उराँव,निरंजन सिंह,पूर्व शिक्षक पीताम्बर झा,बीडियो रमेश कुमार यादव,भैरों सिंह खेरवार,विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उराँव,लक्ष्मी यादव,विश्वनाथ जायसवाल, दिलीप गुप्ता,संजय वर्मा,बिक्रम ताम्रकर,भदौली-कुदरा समिति अध्यक्ष विक्रांत सिंह,थाना रोड पूजा समिति अध्यक्ष सन्दीप गुप्ता,भोलाशंकर जायसवाल सहित काफी संख्या में दर्शक शामिल हुए थे.