खेलPosted at: अक्तूबर 02, 2024 टेस्ट सीरीज जीतकर मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा, लैंबोर्गिनी में घूमते आए नजर
टेस्ट सीरीज जीतकर मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय टीम ने बीते दिन ही बांग्लादेश को खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में हराकर क्लीन स्वीप किया है. जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई वापस आ गए हैं. बता दें, सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई और दूसरा कानपुर में खेला गया था. दोनों टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद रोहित अपनी लैंबोर्गिनी कार से मुंबई में घूमते हुए नजर आए. अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित अपनी कार को खुद से ड्राइव कर रहे हैं. हमेशा रोहित इसी कार से घूमते हुए नजर आते हैं. इसी वजह से उनके साथ साथ उनकी ये लैंबोर्गिनी उरुस भी काफी चर्चा में रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी ये कार की कीमत करीब 3.1 करोड़ रुपये है. इनके कार के नंबर 0264 है, जो वनडे में उनकी 264 रनों की ऐतिहासिक पारी को दर्शाता है.
ये भी पढे: प्रधानमंत्री आज आएंगे हजारीबाग, लेकर आएंगे ये तौहफा