झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2024 महेशमुंडा चेकपोस्ट में 424500 रूपए किए गए जब्त
न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकपोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी तथा एसएसटी तथा एफएसटी की टीम के द्वारा कुल 424500 जब्त किया है.इस संबंध में नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा, एफएसटी नयन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस रिलीज कर जानकारी दी है.इस संबंध में नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि एक चार पहिया स्विफ्ट गाड़ी कोलकाता से गोड्डा जा रही थी. जिसमें 1 लाख 49 हजार 500 रूपया जब्त की गई है.वहीं एक पिकअप गाड़ी नाला से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी जिससे 2 लाख 75 हजार बरामद हुआ.मालूम हो कि दो अलग - अलग वाहनों में जांच के दौरान राशि जब्त की गई है.थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त जब्त राशि जिला स्क्रीनिंग कमेटी को सुपुर्द की जाएगी.इस अवसर पर पुअनि अमर सिंह तापेय, पुअनि अलीत सागर केरकेट्टा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.