न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू के संत मरियम आवासीय विद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है. रांची के होटल ब्लू रेडिशन के सेंट्रल हॉल में टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित बिजनेस अवॉर्ड सह सम्मान समारोह मे फिल्म स्टार, मानवता का मिसाल कायम कर चुके सोनू सूद ने बिजनेस अवार्ड के साथ संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव को सम्मानित किया. यह पुरस्कार टाइम्स ऑफ इंडिया के आंतरिक सर्वे शिक्षा, संस्कार, प्रशासनिक व्यवस्था, प्रबंधन, स्वच्छता व सेवा के आधार पर विद्यालय का चयन किया गया, जहां संत मरियम एक बार फिर सर्वोपरि साबित हुआ.