न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
उन्होंने कहा, "राष्ट्र की सेवा में उनका सर्वोच्च बलिदान, आदर्श, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति ईमानदारी और वफादारी हर देशवासी के लिए अनुकरणीय है. सभी पूर्व सैनिक हमारे गौरव हैं. इनके कल्याण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. पिछले 10 वर्षों में भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने 1,24,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की है. उन्होंने कहा कि हम सम्मान उन्हें दे रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश के नाम किया. संवाद उनसे कर रहे, जो सदैव देश के लिए समर्पित रहे."
उन्होंने आगे कहा, "आज मुंबई में ऐसे वेटरन्स से संवाद कर, सुखद अनुभूति हो रही है. आपसे मिलकर मन गौरव से प्रफुल्लित है. राष्ट्र की रक्षा को जीवन समर्पित करने वाले वीरों से मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है. सैन्य सेवा से सेवानिवृत होने के बाद भी आगे इनका जीवन सुगम हो, भविष्य के लिए इन्हें चिंता नहीं हो, इसे लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. यह गौरव की बात है कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में वेटरन्स डे मनाया जा रहा है. यह देश की सेवा में समर्पित हमारे कर्तव्यपरायण वीरों का सम्मान है."