राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा मुखिया पत्नी ममता मुंडा के द्वारा अपने निवास स्थान ग्राम देवनदिया अखरा में आगामी कर्मा पूजा को धूम धाम से मनाने के लिए बच्चे बच्चियों के बीच लाल पाईर साड़ी,धोती का वितरण किया गया. वहीं पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने सभी बच्चे बच्चियों को कहा कि आदिवासी बेटियों का करमा पूजा मुख्य त्योहार है. इस त्यौहार को हम सभी आदिवासियों को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. यह त्यौहार हम सभी आदिवासियों के रिश्तो को कायम करती है एवं मजबूती प्रदान करती है. इसलिए इस त्यौहार को भव्य रूप से बरकरार रखने की जरूरत है. मौके पर ग्राम प्रधान देवनदिया कामेश्वर मुंडा, शिवआरती लोहार, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी, अंजू कुमारी, फूल कुमारी, भूमिका कुमारी, संध्या कुमारी, रतन मुंडा, गोवर्धन मुंडा, छोटू मुंडा एवं दर्जनों बच्चे बच्चियां व ग्रामीण उपस्थित थें.