Thursday, Apr 3 2025 | Time 06:27 Hrs(IST)
झारखंड


1 अप्रैल को निकाली जाएगी सरहुल की शोभायात्रा, ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव

1 अप्रैल को निकाली जाएगी सरहुल की शोभायात्रा, ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए बदलाव
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: 
राजधानी में 1 अप्रैल को सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. सरना समिति इसकी तैयारी में जुट गई हैं. सरहुल के अवसर पर शहर के चौक-चौराहों और सड़कों पर सरना झंडा लगाया गया है. वहीं, सरहुल की शोभायात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. 1 अप्रैल को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इस अवधि में सभी बड़े वाहन राजधानी के बाहर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे. इसको लेकर शनिवार को ट्रैफिक एसपी ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी किए हैं.

 

हर गतिविधि पर रखी जाएगी पैनी नजर

बता दें कि सरहुल की शोभायात्रा के दौरान दोपहर 1 बजे से जुलूस खत्म होने तक निजी और यात्री वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं, असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी. झारखंड पुलिस ने राज्यवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.

 

इन रास्तों पर लगेगी रोक

-एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा.

-सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गो पर जा सकेंगे.

-जाकिर हुसैन पार्क से कमिशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

-पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिशनर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

-अपर बाजार से शहीद चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

-चडरी तालब से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का पचिालन वर्जित रहेगा.

-थरपखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

-पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

 

 


 

 आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किये जायेंगे 

विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.

चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

उल हाउस के पास मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनें का परिचालन वर्जित रहेगा.

कर्बला चौक से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का पचिालन वर्जित रहेगा.

पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.

राजेंद्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा.

बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे.

पिस्का मोड से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा.

शहर के अन्य मार्गो में सरहुल शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा.

 


अधिक खबरें
धार्मिक जुलूस के समय बिजली का कटना.. आखिर कब तक ?
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 9:57 PM

हर साल धार्मिक जुलूस के दिन रांची में 7 से 8 घंटे का पावर कट होता है और सारा शहर अंधेरे में डूब जाता है. 2016 में तत्कालीन रघुवर सरकार ने रांची में APDRP के तहत अंडरग्राउंड पावर केबलिंग का काम शुरू कराया था. उसका क्या हुआ ? इसका जवाब ऊर्जा विभाग के पास नहीं है. पढ़ें एक रिपोर्ट.

कांग्रेस की सोच आदिवासी विरोधी: समीर उरांव
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 9:08 PM

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद समीर उरांव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार किया है. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60वर्षों तक आदिवासियों को केवल वोट बैंक बनाकर रखा ,विकास की कोई चिंता नहीं की. आज नरेंद्र मोदी जी वीके नेतृत्व में जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास की योजनाएं धरातल पर उतर रही.इसके पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आदिवासी मंत्रालय बनाए, और विकास केके रास्ते को प्रशस्त किया.

चान्हो थाना क्षेत्र में मिला 7 वर्षीय बच्ची का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया रांची-डाल्टनगंज मार्ग
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 8:03 AM

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची डाल्टनगंज मार्ग (नेशनल हाईवे-39) जाम कर दिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है. बच्ची का शव गांव के खेत में ही मिला है. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.

वक्फ विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम: रघुवर दास
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 8:53 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, इसके लिए केंद्र सरकार का साधुवाद. उन्होंने कहा कि मैं वक्फ (संशोधन) विधेयक का स्वागत करता हूँ, जो देश में संपत्ति से जुड़े अधिकारों में पारदर्शिता, न्याय और समता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह विधेयक गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों के हितों की रक्षा करेगा और किसी भी प्रकार के भेदभाव से मुक्त एक सशक्त भारत के निर्माण में सहायक होगा.

नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पांच किलो का एक IED बरामद
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 8:42 PM

चाईबासा के छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम रतनामाटी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उ‌द्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये पांच किलो के 01 (एक) IED को बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.