मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने पूर्वी जमशेदपुर में लंबित विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) और टाटा स्टील पर क्षेत्र में विकास कार्य न करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही काम नहीं हुआ, तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
सरयू राय ने यह कहा कि उनकी प्राथमिकता आगामी चुनाव में पूर्वी जमशेदपुर से चुनाव लड़ने की है, लेकिन अंतिम निर्णय एनडीए द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने दिल्ली में हाल ही में हुई वार्ता का खुलासा करने से इनकार किया, लेकिन कहा कि वह एनडीए के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
धरना प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. सरयू राय ने स्पष्ट किया कि सांसद ढुल्लु महतो और डॉ. अजय द्वारा दिए गए बयानों पर उन्हें खुद प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता नहीं है, उनके कार्यकर्ता ही पर्याप्त जवाब देंगे.