बिरहोर जैसे वंचित समुदायों की सहायता करना हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी का हिस्सा: इनर व्हील
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: इनर व्हील क्लब ऑफ युवा द्वारा एनटीपीसी के सहयोग से बिरहोर बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम समुदाय के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. पैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों के चेहरे पर एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिला. सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए.
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरिता खंडेलवाल ने कहा हमारा उद्देश्य बिरहोर समुदाय के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने और उनकी शैक्षणिक यात्रा को प्रोत्साहित करना हैं. एनटीपीसी के सहयोग से यह संभव हो सका है, और हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं.
एनटीपीसी के प्रतिनिधि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और इस सामाजिक पहल की सराहना की. उन्होंने कहा,बिरहोर जैसे वंचित समुदायों की सहायता करना हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी का हिस्सा है, और हम आगे भी इस प्रकार के कार्यों का समर्थन करते रहेंगे.
कार्यक्रम में क्लब के अन्य सदस्य भी शामिल रहें बच्चों को बैग के साथ-साथ आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे उनके स्कूल जाने की प्रेरणा और बढ़ेगी.