झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2024 लातेहार में प्रत्याशियों का स्क्रूटनी संपन्न, एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द
अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लातेहार में प्रत्याशियों का स्क्रूटनी संपन्न हो चुका है. इसमें एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है. इस बात की जानकारी लातेहार एसडीएम अजय कुमार रजक ने दी है. आइए आपको बताते है कौन कौन उम्मीदवार चुनावी रण में होंगे आमने सामने और किसका नामांकन हुआ रद्द.
निम्नलिखित प्रत्याशी बचे हैं चुनावी मैदान में
1.प्रकाश राम ( भाजपा )
2.ब्रह्मदेव राम
3.बैद्यनाथ राम (झामुमो)
4.प्रकाश कुमार रवि
5.शिवनाथ रजक
6.संतोष कुमार सैनी
7.राकेश पासवान
8.ललसु राम
09.श्रवण पासवान
10.रवि कुमार पासवान
11.संजय कुमार रवि
12.धीरेन्द्र कुमार
13.वीरेन्द्र कुमार
इनका हुआ नामांकन रद्द
1-उपेन्द्र भुईयां