झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2024 TVNL के लेखा निदेशक पर गंभीर आरोप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: TVNL(तेनुघाट विद्युत् निगम लिमिटेड) के लेखा निदेशक सौरव झा पर गंभीर आरोप का मामला सामने आया है. आरोप है कि MD को बताए बगैर ही बैंकों से फिक्स्ड डिपॉजिट किया और बैंकों से FD के बदले कमीशन लिया. इसको लेकर TVNL प्रबंधन शोकॉज नोटिस भेजा है. इसके साथ ही सौरव झा पर गोपनीय पत्र को लीक करने का भी आरोप लगा है. हालांकि, इस संबंध में सौरव झा का पक्ष नहीं मिल पाया है उनका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. सूत्रों के अनुसार सौरव झा पर निलंबन की गाज गिर सकती है.