प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा विधानसभा अंतर्गत पुनाई मैदान में भारत सरकार के कृषि मंत्री सह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकर जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि "लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू करने के बाद बच्चियों की जो लाभ मिला, जिससे मुझे मामा की उपाधि दी गई. सभी लोग मुझे मामा के नाम से पुकारते हैं. हम राजनीति करने के लिए नहीं जनता की सेवा करने आये हैं. माता बहनों की बच्चों को सेवा करने के लिए राजनीति करते हैं. किसान की मेहनत का सही मूल्य प्राप्त हो. इसके लिए मोदी जी की सरकार में काम किया जा रहा हैं. जिसमें एक स्थान से दूसरे स्थान तक आलू, मटर, गोभी, धान को भेजने के लिए आधा खर्च केंद्र सरकार देगी और आधा खर्च राज्य सरकार."
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार पर विरोध करते हुए कहा कि "झारखंड में हेमंत और कांग्रेस की सरकार गरीब जनता की राशन खा गई. गिट्टी और बालू खा गई. जल नल योजना का पैसा भी खा गया और जल जीवन मिशन को सफल कर दिया. जो जनता का पैसा खाएगा उसके टेटुआ में हाथ डालकर जनता का पैसा निकलेंगे. 5 लाख नौकरी देने का वादा खिलाफी सरकार पेपर लिककर पैसा पर नौकरी बेचने सहित कई मुद्दों पर चर्चा किया. हेमंत की जब सरकार आई तो 500 प्रति एकड़ किसानों के दिए जाने वाले किसान समृद्धि योजना को बंद कर दिया. अगर डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो गोगो योजना के तहत महिलाओं को 2100 दी जाएगी. 2 लाख 87 हजार बहाली होगा. बीए बीएससी एमएससी करने वाले को 2 साल तक दो 2000 प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी और सहारा का भी पैसा वापस किया जाएगा. इसलिए कांग्रेस और झामुमो की फेर में न रहे. झामुमो के झंडा ढोने वाले सभी बांग्लादेशी और घुसपैठी है इसलिए कमल फूल पर बटन दबाकर अमित कुमार को जीताने का काम करें."