न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जन्म के बाद शिशुओं के सिर का मुलायम हिस्सा जिसे फॉन्टेनेल (Fontanel) कहते हैं, खुला रहता है. यह बच्चे के स्कैल्प को बढ़ने और फैलने में मदद करता है. नवजात शिशुओं की सिर की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. दादी-नानी अक्सर छोटे बच्चों को मालिश करने की सलाह देती हैं, ताकि उनका शरीर मजबूत बने। मालिश के दौरान शिशु के सिर के मुलायम हिस्से में भी तेल लगाया जाता है, ताकि वह हिस्सा जल्दी से भर सके. लेकिन क्या यह सही है? क्या इससे बच्चे को कोई नुकसान हो सकता है? आइए जानते हैं.
पेडियाट्रिशियन्स का कहना है कि बच्चों के सिर के मुलायम हिस्से में तेल नहीं लगाना चाहिए. दरअसल, जन्म के बाद शिशुओं के सिर का मुलायम हिस्सा फॉन्टेनेल खुला रहता है, जिससे बच्चे के दिमाग के विकास के लिए जगह मिलती है. यह हिस्सा 2 साल की उम्र तक बच्चे के दिमाग के विकास में मददगार होता है. समय के साथ, जैसे-जैसे बच्चे का दिमाग विकसित होता है, यह हिस्सा अपने आप बंद होने लगता है, जो 18 से 24 महीने तक का समय ले सकता है. इस दौरान इसमें तेल नहीं लगाना चाहिए.
फॉन्टेनेल में तेल लगाने से यह हिस्सा समय से पहले बंद हो सकता है, जिससे बच्चे के दिमाग का विकास प्रभावित हो सकता है. साथ ही, कई बार बच्चों के सिर की त्वचा में तेल फंस सकता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
बच्चों के सिर की मालिश करते समय ध्यान रखें ये बातें:
1. बच्चों के स्कैल्प पर मसाज करते समय ज्यादा दबाव न डालें
2. मालिश करते समय शिशु के सिर को अपने हाथों से हल्के से पकड़कर रखें
3. किसी भी तेल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें
4. स्कैल्प की मालिश करते समय मुलायम हिस्से पर ज्यादा दबाव न डालें