झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2024 अधिवक्ता गोपाल कृष्ण हत्याकांड मामले में SIT का गठन, कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में होगी जांच
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुई अधिवक्ता गोपाल कृष्ण हत्याकांड मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित SIT इस हत्याकांड की जांच करेगी. बार एसोसिएशन ने एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी है. गठित एसआईटी को 72 घंटे के अन्दर कांड के उद्भेदन का निर्देश दिया गया है.
इस मामले को लेकर झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने भी DGP को पत्र लिखा है. महाधिवक्ता ने इस मामले में पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.