न्यूज़11 भारत
रांची डेस्क: जामताड़ा विधानसभा में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं, जिसका परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है. जामताड़ा विधानसभा की बात करें तो नामांकन के समय कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी की ओर से दिए गए बयान वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटियां इरफान अंसारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने आज शनिवार 2 बजे एससी एसटी थाना पहुंच गई.
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन अपनी छोटी बहन विजयश्री सोरेन के साथ समर्थकों को लेकर एससी एसटी थाना जामताड़ा पहुंची और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पहले कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी मां के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की.
अब उनकी और उनकी बहनों को लेकर भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के हवाले से उनके 19 वर्षीय बेटे को फंसाने की बात कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा कही गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. आवेदन में वीडियो का फेसबुक लिंक भी दिया गया है. साथ ही एक पेन ड्राइव भी संलग्न करने की बात कही गई है. सीता सोरेन की दोनों बेटियां जयश्री सोरेन एवं विजयश्री सोरेन ने थाने में आवेदन देकर उसकी रिसीविंग ले लिया है और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. आगे कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा.