न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर ट्रेनों में यह तो खाने में कीड़ा मिलता है यह फिर तो कुछ और पर इस बार सांप मिला हैं! जी हां, एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रेलवे सुरक्षा पर भी कई सवाल उठा दिए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और जबलपुर के बीच की है, जहां जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक सांप मिला हैं. जिसके बाद यात्रियों के बीच हडकंप मचा गया. हालांकि यह मामला दो दिन पहले की है, इसकी पुष्टि पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने की हैं.
कोच में रेंगता दिखा सांप
रेलवे अधिकारी के अनुसार, सांप एक कोच पर रेंग रहा था, जिसे देखने के बाद यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद कर्मचारियों ने बड़े ही सावधानी के साथ सांप को बाहर निकालने का प्रयास किया. यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जान-बुझकर सांप ट्रेन के अंदर छोड़ा हैं. इस घटना के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू कर दिया हैं.