न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार को राज्यभर में सभी सामुदायिक संगठनों - जैसे संकुल स्तरीय संगठन, ग्राम संगठन, उत्पादन समूह एवं सखी मंडलों के लेखा पुस्तकों का अद्यतन करने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक पलाश (जेएसएलपीएस) के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर आयोजित की गई थी. दिन-भर चले इस बैठक में सामुदायिक संगठनों के विभिन्न पुस्तकों जैसे – वितीय लेन-देन, बिमा, ट्रेनिंग, अवलोकन, सामुदायिक फण्ड आदि से जुड़े दस्तावेजों का अद्यतन किया गया. इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संगठनों के लेखा पुस्तकों को नियमित करना और कार्यों में पारदर्शिता लाना है.
परिणामों का सत्यापन
24 अगस्त को संबंधित सामुदायिक समन्वयक, कैडर, एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बैठक के परिणामों का सत्यापन किया जाएगा, जिसका प्रतिवेदन राज्य कार्यालय को सौंपा जाएगा. जिला कार्यक्रम प्रबंधक आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सत्यापन प्रतिवेदन ससमय राज्य कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे. लेखा पुस्तकों के अद्यतन करने का मकसद सामुदायिक संगठनों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. जिससे ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों में सुचारू संचालन और प्रगति की निगरानी की जा सके.