झारखंडPosted at: जनवरी 10, 2025 ED को दो हफ्ते में राज्य सरकार देगी चाईबासा मनरेगा घोटाले से जुड़े दस्तावेज, हाईकोर्ट में 21 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चाईबासा जिले में 28 करोड़ के मनरेगा घोटाला की जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार 10 जनवरी को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि ED ने इस मामले में जो दस्तावेज मांगे, वह ED दो हफ़्तों में दे दिया जाएगा. कोर्ट ने इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ED को अद्यतन स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में कोर्ट में ED ने जानकारी और रिपोर्ट सौंप दी थी. इस मामले में अब अगली सुनवाई 21 जनवरी को होने वाली है. मतलूब इमाम ने इस संबंध में कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी. इस याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई हुई. आपको बता दे कि यह कथित घोटाला साल 2008 से लेकर साल 2011 के बीच का है. इस मामले में चाईबासा पुलिस अब तक 14 FIR दर्ज कर चुकी है. इस मामले की जांच ACB से भी करवाई गई है. ऐसे में ACB ने 13 मामलों में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.