न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी के ग्रामीण इलाके में एक बार फिर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गंजा गांव में बुधवार की रात उग्रवादियों या आपराधिक तत्वों ने एक क्रशर प्लांट पर हमला कर भारी उत्पात मचाया. हमलावरों ने एनईपीएल क्रशर प्लांट में खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया और मौके पर मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट भी की. मामले की जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस कांड में शामिल अपराधियो के धर पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं. इस घटना के पीछे उग्रवादी संगठन का हाथ है. TSPC के एरिया कमांडर विक्रांत ने इस घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात जिस क्रशर प्लांट को आपराधिक तत्वों के द्वारा आग के हवाले किया गया उनके मालिक मौके पर मौजूद थे लेकिन उग्रवादियों या फिर अपराधी के खौफ की वजह से उन्होंने कोई भी जानकारी साझा करने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया हैं. आगजनी और हिंसा की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई.