न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 15 अगस्त के खास अवसर पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की नयी फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई थी. आइए जानते हैं 2 दिनों में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है.
खबरों के मुताबिक स्त्री 2 ने 'अक्षय कुमार' की फिल्म 'खेल खेल में' और 'जॉन अब्राहम' की फिल्म 'वेदा' को पीछे छोड़ दिया है. लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए क्रेज नजर आ रहा है. पहले दिन ही इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की, जबकि दूसरे दिन भारी नोटों की बारिश हो रही है. स्त्री 2 को लेकर लोगों में काफी उम्मीद थी , फिल्म रॉक होगी. परन्तु लोगों किउ उम्मीदों से ज्यादा इस फिल्म के बारे में सुनने को मिल रहा.नेशनल हॉलिडे के वजह से मूवी का पहला दिन स्त्री 2 फिल्म का इंडिया में 76.50 का ग्रॉस कलेक्शन हुआ जबकि दूसरा दिन वर्किंग डे था तब भी बाकी फिल्मों के मुकाबले कमाई शानदार हुई है. फिल्म ने 2 दिन में लगभग 130 करोड़ का ग्रॉस इंडिया कलेक्शन करके रिकॉर्ड बना दिया है.
बताते चलें कि 2018 में रिलीज़ स्त्री 2 का पार्ट-1 'स्त्री' फिल्म ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. लेकिन 2024 में स्त्री 2 ने उससे भी ज्यादा धमाका कर दिया है. फिल्म जितनी तेज रफ़्तार से कमाई कर रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया रिकॉर्ड सेट कर सकती है.
आपको बता दें कि स्त्री 2’ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. फिल्म की बात करें तो इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाएं में नजर आयें हैं.