न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: अपारशक्ति खुराना की हाल ही में रिलीज़ हुई स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बर्लिन’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर उपलब्ध है. फिल्म की रिलीज़ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, खासकर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ उनकी हालिया फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता के बाद.
‘बर्लिन’ की ओटीटी रिलीज़
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस 'बर्लिन' के रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब यह फिल्म 13 सितंबर, शुक्रवार को ज़ी5 पर प्रीमियर हो चुकी है.
कैसे देखें फिल्म
‘बर्लिन’ को एचडी क्वालिटी में देखने के लिए आपको ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ज़ी5 ऐप में लॉग इन करें, सर्च बार में 'बर्लिन' टाइप करें, और फिल्म पर क्लिक करके उसका आनंद लें.
फिल्म की कहानी
‘बर्लिन’ एक गूंगे-बहरे युवक अशोक (इश्वाक सिंह) की कहानी है, जिस पर विदेशी जासूस होने का आरोप लगाया जाता है. उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है और पूछताछ के लिए साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट पुश्किन (अपारशक्ति खुराना) को बुलाया जाता है. हालांकि, पुश्किन खुद को एक जटिल धोखे और राजनीतिक साज़िश के जाल में फंसा हुआ पाता है.
फिल्म की टीम
फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है, और इसमें अपारशक्ति खुराना के साथ इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका, और कबीर बेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.