Saturday, Apr 26 2025 | Time 06:13 Hrs(IST)
स्वास्थ्य


गर्मियों में बीयर पीना फायदेमंद या नुकसानदायक ?

गर्मियों में बीयर पीना फायदेमंद या नुकसानदायक ?

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क:गर्मियों के मौसम में बीयर पीना फायदेमंद होता है या नुकसानदायक? बीयर अगर हम रोज की डाइट में शामिल करें तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके साथ ही गर्मी के मौसम में अगर हम ठंडी बीयर पिएं तो यह हमारे सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है. सिमित मात्रा में ठंडी बीयर गर्मी में पीने को वैज्ञानिकों भी सेहत के लिए फायदेमंद मानते है. वहीं डायबिटीज और हार्ट से संबंधित रोगों के लिए बीयर बहुत फायदेमंद है. ये डायबिटीज और हार्ट डिजीज को कंट्रोल करता है. आइए जानते है कि बीयर हमारे लिए कितने फायदेमंद है.

वजन कम करने में 

वाइन की तुलना में बीयर में कैलोरी कम होती है, अत्यधिक बीयर पीने से वजन बढ़ता है. लेकिन नियमित और सिमित मात्रा में बीयर पीना वजन कम करने के लिए कारगर साबित हो सकता है. 


हड्डियों की मजबूती के लिए कारगार 

पुरुषों और महिलाओं में अक्सर मोनोपॉज के बाद बोन की डेंसिटी कम हो जाती है. इसकी वजह से जोड़ो में दर्द की समस्या से परिशानी होती है. रिसर्च के मुताबिक जो लोग दिन में एक या दो गिलास बीयर पीते है. उन्हें इन समस्याओं से ज्यादा नहीं जूझना पड़ता है. वहीं बीयर नहीं पीने वाले लोगों की इस समस्या से ज्यादा जूझना पड़ता है. इसके साथ ही अधिक बीयर पीने वाले लोगों को भी लो बोन डेंसिटी की शिकायत रहती है.  

डायबिटीज को कंट्रोल करने सक्षम 

रिसर्च में कहा गया है की बीयर में कुछ महत्वपूर्ण तत्व होते है, जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में आवश्यक भूमिका निभाते है. इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर को भी बीयर के नियमित उपयोग से कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन यह तभी संभव है जब सही वर्कआउट के साथ डाइट भी सही ली जाए. 

लीवर को हेल्दी रखने में 

बेहिसाब ड्रिंक करने वाले को लीवर की समस्या होना स्वभाविक है. हालांकि एल्कोहल फ्री बीयर की सिमित मात्रा में सेवन करने से लीवर हेल्दी रहता है.

एंटीऑक्‍सीडेंट की भरपूर मात्रा

फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचने के लिए भी बियर पीना फायदेमंद है. रेड वाइन की तरह ही बीयर में भी एंटीऑक्‍सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है.

लंबी उम्र जी सकते है 

हॉलैंड में किए गए एक रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों ने हर रोज बीयर का सेवन किया वे औसत 90 साल तक जीवित रहे.

हृदय रहता है निरोग 

रिसर्च में पाया गया कि आधा गिलास रोज बीयर पीने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

कैंसर से बचाता है

हॉप्‍स प्‍लांट में तैयार किए जाने वाले बीयर में महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते है, जो लीवर कैंसर और कोलोन कैंसर से लड़ने में बहुत सहायक होते है. यानी कि बीयर पीकर आप कैंसर ठीक भी कर सकते है और उससे बच भी सकते है.  

विशेषज्ञ क्‍या कहते है 

एनएचएस की माने तो 14 अथवा इससे अधिक यूनिट बीयर का सेवन नुकसानदायक होता है. इतना ही नहीं 3 दिन से अधिक सेवन करने या अधिक मात्रा में बीयर का सेवन सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है.

 
अधिक खबरें
खाने के बाद पास करें युरीन, रहेंगे हेल्दी, ये है साइंटिफिक कारण..
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 3:49 PM

आयुर्वेद में कई तरह के नियम हेल्दी रहने संबंधित बताए गए हैं. इसी में एक नियम ये भी है खाने के बाद तुरंत पेशाब करना. कई आयुर्वेद के आचार्यों ने ये बताया है कि खाने के बाद युरिन पास करना कितना फायदेमंद है. आईए जानके हैं कि आखिर क्यों भोजन के बाद युरिन पास करना ब्लेडर के लिए सेहतमंद है.

इमोशन, तनाव, गु्स्सा, मन की बेचैनी इन सारी बीमारियों को देता है जन्म, हो जाएं सावधान..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 3:34 PM

आपके भी मन में अगर आते रहते हैं नेगेटिव इमोशन तो हो जाएं सावधान ये केवल आपके मेंटल हेल्थ को ही खराब नहीं करते साथ में फिजिकल हेल्थ को भी खराब करते हैं. ये इमोशन बॉडी के अलग अलग पार्ट में फंसकर रह जाते हैं और उसे अपने चपेट में ले लेते हैं. आईए जानते हैं कि दुख,गुस्सा और तनाव के कारण शरीर के किस अंग को असर पड़ सकता है.

Obesity in children: बच्चों का मोटापा आजकल एक बड़ी समस्या बन चुकी है, उठाएं ये कदम हेल्दी रहेगा बच्चा..
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 9:33 AM

मोटापा एक बड़ी गंभीर बीमारी है, लाइफस्टाइल से जुड़ी एक बड़ी गंभीर समस्या है. अगर आपकी भी लाइफ सुस्त और बुरा है तो आपको भी अपने चपेट में ले सकती है ये बीमारी. युवाओं के साथ साथ बच्चों में भी ये समस्या दिन प्रतिदिन बढती दिख रही है. आजकल छोटे से छोटे बच्चों के भी वजन काफी अधिक देखने को मिलते हैं.

Mango Leaves Benefits: आम तो है ही साथ में पत्ते भी हैं शरीर के लिए काफी मददगार, ऐसे ले सकते हैं लाभ..
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 8:31 PM

आम के पत्ते बिटामिनों से भरपूर होता है, इसमें ए, सी और बी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. जो कई तरह के समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है. आइए जानते हैं इसके फायदे के बारे में..

महिलाओं को झेलना ही पड़ता है Menopause की समस्या, आइए जानते हैं क्या होता है मेनोपॉज
मार्च 23, 2025 | 23 Mar 2025 | 8:30 PM

मेनॉपाज वैसे तो बड़ी सामान्य घटना है. इस दौरान किसी टीनएज की तरफ बढ़ने वाली महिला मे जैसे पीरीयड आता है ठीक वैसे ही 49 से 51 वर्ष के बाद से महिलाओं में पीरियड आना लगभग बंद हो जाता है. इसी प्रक्रिया को मेनोपॉज कहा जाता है. इसकी बात करने से महिलाएं अक्सर बचती है पर इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको लेकर महिला को चुप रहना चाहिए.