न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: बुधवार की रात्रि को थाना प्रभारी, सुदामडीह को सूचना प्राप्त हुई कि गौर खुंटी बस्ती में अजय चौरसिया के नाम से एक व्यक्ति द्वारा अपने घर से अवैध लॉटरी बेचने का काम किया जा रहा है. उक्त सूचना के आधार पर गश्ती दल के पदाधिकारी स०अ०नि० उमेश लाल राय एवं सशस्त्र बल के साथ गौरखुंटी बस्ती स्थित अजय चौरसिया के घर पहुंचे तथा सशस्त्र बलों की सहयोग से छापामारी किया.
छापामारी के क्रम में दो व्यक्ति 1. अजय चौरसिया एवं 2. करण महतो अवैध लॉटरी बेचने का प्रयास कर रहे थे. अवैध लॉटरी का विधिवत जप्त किया गया तथा उक्त अवैध लॉटरी के कारोबार में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसके संबंध में सुदामडीह थाना कांड सं0-51/24, दिनांक-04.09.2024, धारा-318 (4)/3(5) बी.एन.एस. एवं 07 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. अजय चौरसिया, उम्र करीब 35 वर्ष, पे०-स्व० हरिशंकर भगत, सा०-गौर खुंटी बस्ती, थाना-सुदामडीह, जिला-धनबाद 2. करण महतो, उम्र करीब 25 वर्ष, पे०-सीताराम महतो, सा०-दुर्गा मंदिर गौर खुंटी, थाना-सुदामडीह, जिला-धनबाद.
क्या हुआ जब्त
50 रूपये 3900 पीस लॉटरी टिकट
100 रूपये 550 पीस लॉटरी टिकट
150 रूपये 750 पीस लॉटरी टिकट कुल 5200 लॉटरी टिकट