राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू को बनने पर बोकारो थर्मल निवासी लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोधन नायक ने शुभकामनाएं दी हैं. जोधन नायक ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम लोगों के बीच से एक शख्स इतनी ऊपर की पोस्ट पर गया है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. उनसे हमारी आशाएं होगी कि हमारे समाज की उत्थान के लिए बढ़-चला करके काम करेंगे.
भुनेश्वर साहू, विनोद कुमार साव, सुदामा साव, संतोष साव, सुरेश साव, विकास साव, दीपक कुमार ने भी संयुक्त रूप से शुभकामनाएं दी. आगे उन्होंने कहा कि तेली समाज के किसी व्यक्ति के हत्या हो जाने पर भी सामाजिक संगठनों के द्वारा आवाज नहीं उठाई जाती है, जबकि पूर्व के दिनों में झारखंड प्रदेश के किसी भी जिला में तेली समाज के किसी भी व्यक्ति के हत्या होने पर वरिष्ठ नेता सुनील साहू के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन किया जाता रहा था. दिल्ली और मुंबई में बैठे राष्ट्रीय नेतृत्व को कोई फर्क नहीं पड़ता था. इसीलिए समाज में सामाजिक चेतना और राजनीतिक जागरूकता लाने के लिए समाजसेवियों ने सुनील साहू को राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया है. अब झारखंड समेत दूसरे राज्यों के भी पीड़ित परिवारों के पक्ष में तेली साहू समाज संघर्ष समिति के माध्यम से आवाज बुलंद किया जाएगा.