क्राइमPosted at: जनवरी 23, 2025 Supreme Court ने चर्चित रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के आरोपी की जमानत याचिका को किया खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने चर्चित रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के आरोपी मुस्तकीम अंसारी को बेल देने से इनकार कर दिया है. आरोपी मुस्तकीम अंसारी ने अपने बेल के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सतीश चन्द्र और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच में उसकी बेल को लेकर सुनवाई हुई. इससे पहले भी उसकी जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट और हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया था. आपको बता दें कि साल 2017 रेबिका पहाड़िन की हत्या हत्या की गई थी. यह मामला साहेबगंज के बोरियो थाना में दर्ज है. यह हत्याकांड उस समय काफी चर्चित हुआ था. क्योंकि मृतक रेबिका का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ था.