न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में एक बार फिर जमानत याचिका दाखिल की है. यह याचिका PMLA की विशेष कोर्ट में दाखिल की गई है और इस पर आज सुनवाई होगी.
बताते चले की आईएएस पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था, और तब से वह जेल में बंद हैं. वही गिरफ्तारी के बाद उन्हें एक महीने के लिए प्रोविजनल बेल मिली थी.
इसके साथ ही बता दे की घोटाले में उनकी संलिप्तता के आरोप हैं, जिसमें 18 करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला शामिल है. एसीबी ने इस मामले में 16 केस दर्ज किए थे, और 6 मई 2022 को ईडी ने सिंघल, उनके पति अविषेक झा, और सीए सुमन के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से 19 करोड़ रुपए नकद भी बरामद हुए थे.
यह भी पढ़े:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जाएंगे पाकुड़, जमशेदपुर में भी करेंगे दौरा