Thursday, Sep 19 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


टाटा-पटना वंदे भारत का बोकारो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

टाटा-पटना वंदे भारत का बोकारो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत 


बोकारो/डेस्क: टाटानगर से पटना परिचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. वंदे भारत का आगमन होते ही स्टेशन पर खड़े यात्री हाथ में मोबाइल लिए सेल्फी लेते दिखे. बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को धनबाद लोकसभा सांसद तथा बोकारो विधायक के प्रतिनिधि, रेलवे अधिकारियो तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन 1:55 बजे स्टेशन से रवाना हुई. इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20893 (टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस) को रवाना किया. बोकारो स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड व विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर, खूब वह वही बटोरी. बोकारो स्टेशन के आस पास के विभिन्न विद्यालयों में रेलवे के विकास में इंजीनिरिंग का योगदान विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.  विजेताओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा, खागेंद्र नाथ घोष ने पुरस्कृत किया. इधर, ट्रेन में सफर का आनंद लेने चढ़े रेलवे स्काउट एवं गाइड के कैडर्स ने वंदे भारत में सफर के दौरान राष्ट्रीय गान आदि गा कर खूब माहौल बनाया.


बता दें कि यह ट्रेन आद्रा मंडल के चांडिल और बोकारो स्टेशन पर ठहरेगी. वहीं, बोकारो होकर रांची से वाराणसी के लिए पहले से एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर चांडिल और बोकारो स्टेशनों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, बालीडीह मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह, सन्नी आनंद, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार, स्टेशन प्रबंधक ए के हलदर, सीसीआई उत्तम कुमार, सीटीआई अमित प्रियदर्शी, आरपीएफ ओसी संतोष कुमार, आईओडब्लू अरविंद प्रसाद सहित अन्य रेलवे अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.


किसी ने सराहना तो किसी ने जताई नाराजगी- 


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन पर रेलवे यात्रियों तथा स्थानीय लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. बोकारो रेलवे स्टेशन तथा आसपास के लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के परिचालन पर खुशी जाहिर की. जब कई लोगों कहा कि इतना महंगा ट्रेन हम आम जनों के लिए नहीं है. यह ट्रेन खास व पैसे से संपन्न लोगों के लिए है. कहा कि साधारण आदमी सिर्फ सेल्फी लेकर स्टेटस पर भी डाल सकते हैं. इस ट्रेन में सफर करना उनके बस की बात नहीं है. इससे बेहतर होता की वर्षों से टाटा बोकारो आदि क्षेत्र को जोड़ने के लिए ट्रेन की मांग की जाती रही है. आम आदमी की पहुंच की ट्रेन चलाई जाती तो अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलता.

अधिक खबरें
जेएसएससी, चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई संपन्न
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 8:36 PM

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी) के अंतर्गत चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा 2024 के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त गरिमा सिंह ने समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

हजारीबाग के एनटीपीसी पकरी बरवाडीह में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:49 PM

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में हिंदी पखवाड़े की शुरुआत की गई है. यह पखवाड़ा आगामी दो हफ्तों तक चलेगा, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति ज्ञान और समझ को बढ़ाना है.

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 7:38 PM

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को दारू प्रखंड के रामदेव खरिका फुटबॉल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम सांसद खेल महोत्सव-2024 का हिस्सा है, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

गुमला में एनएचआई एवं आरकेडी कंपनी के द्वारा मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत लगाया गया 1500 पेड़,पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 5:47 PM

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो प्रखंड के दुम्बो के पास मंगलवार को एनएचएआई गुमला के तत्वावधान में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "एक पेड़ मां के नाम" के तहत चलाए गए इस अभियान में एनएचएआई और आरकेडी कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर सड़क किनारे 1500 पौधे लगाए.

सिख नहीं बल्कि देश की आन-बान-शान को पैरों तले कुचला, बन्ना गुप्ता पगड़ी का इतिहास पढ़ें और माफी मांगे: सोमू
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 5:28 AM

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला दहन करने और उनकी तस्वीर पर पैर रखने को लेकर जमशेदपुर के सिखों को खासा रोष है. भाजपा के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिखों की शुरू से दुश्मन रही है और मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे साबित भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने ऐसा कर केवल सिखों का ही नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू ने पगड़ी पहन रखी है और पगड़ी भारत की आन-बान-शान का प्रतीक है, जिस पर हर भारतीय गर्व करता है.