न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टाटानगर से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हुआ. डालटनगंज स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पहुंची, जहां पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने ट्रेन का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया. मौके पर रेलवे DRM, प्रथम मेयर अरुणा शंकर, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
टाटा पटना वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से पलामूवासियों में काफी खुशी की लहर है. आपको बता दें कि सप्ताह में एक दिन टाटा से पटना वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, दूसरे दिन पटना से टाटा के लिए परिचालन किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन सारी सुविधाओं से लैस है. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो जिसको देखते हुए ट्रेन की बोगियों को बनाया गया है.