न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की बेल पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई शुक्रवार को होगी. इससे पहले रांची PMLA की विशेष कोर्ट के द्वारा आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर खारिज कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेल के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसी को लेकर हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होनी है.
बता दें कि आलमगीर आलम टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी है. 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था. मामले में आलमगीर आलम के ओएसडी रहे संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम की भी गिरफ़्तारी हो चुकी है. इनके ठिकानों से एजेंसी ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया गया था.