अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट अधिवक्ता संघ के चुनाव में कामेश्वर मिश्रा को अध्यक्ष, वकील प्रसाद महतो को महासचिव और आनंद कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया. चुनाव में कुल 273 मतदाताओं में से 263 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अध्यक्ष: कामेश्वर मिश्रा (151 मत)
उपाध्यक्ष: वेंकट हरि विश्वनाथन (132 मत)
महासचिव: वकील प्रसाद महतो (114 मत)
सहायक सचिव (प्रशासन): शंकर ठाकुर (149 मत)
संयुक्त सचिव (पुस्तकालय): राकेश कुमार (160 मत)
कोषाध्यक्ष: आनंद कुमार श्रीवास्तव (120 मत)
उपकोषाध्यक्ष: चंद्रशेखर प्रसाद (137 मत)
निर्विरोध चयन:
कार्यकारिणी के पांच पदों पर अनिल कुमार प्रजापति, धर्मवीर कुमार जयसवाल, शारदा देवी, निरंजन महतो और नरोत्तम प्रसाद को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया.
चुनाव संचालन और शपथ ग्रहण:
चुनाव पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अनील कुमार महतो और परमेश्वर मंडल ने बताया कि सभी विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.