अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: तेनुघाट में बीते दिनों हुई मारपीट के मामले में आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया गया है. यह मामला गोमिया थाना अंतर्गत पंडरिया बस्ती के निवासी किशुन यादव द्वारा दर्ज कराया गया था, जिसमें उन्होंने अपने साला महेश यादव और संतोष यादव पर जान से मारने का आरोप लगाया था.
घटना 4 सितंबर 2024 की शाम की है जब किशुन यादव अपनी पत्नी को मनाने और घर वापस लाने के लिए अपने बच्चों के साथ ससुराल, घरवाटांड़ गए था. उसी समय महेश यादव और संतोष यादव ने किसी बात को लेकर मारपीट कर दी. अशोक यादव ने किशुन यादव के माथे पर दो बार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जब किशुन यादव का पुत्र धीरज यादव अपने पिता को बचाने आया, तो अशोक यादव की पत्नी ने भी चिलोही से धीरज पर हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गया.
किशुन यादव ने बताया कि उनकी शादी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड में 17 वर्ष पहले हुई थी, और वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सुखी जीवन बिता रहे थे. हालांकि, दो महीने पहले मामूली विवाद के कारण उनकी पत्नी रूठकर मायके चली गई थी, और उसी को मनाने वे परिवार सहित ससुराल पहुंचे थे, लेकिन वहां मारपीट हो गई. तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने इस बारे में बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति, अशोक यादव, को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.