न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: डोरंडा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कंपाउंड, रहमत कॉलोनी निवासी फैशल कुरैशी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी जिलानी कुरैशी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अपर न्यायाधीश मनीष रंजन की अदालत ने इस मामले में सुनवाई की है.
घटना 24 मई 2020 की है, जब फैशल कुरैशी को देर रात जिलानी कुरैशी ने गोली मार दी थी. घायल अवस्था में फैशल को रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घायल अवस्था में ही फैशल ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी थी. इसके आधार पर फैशल के पिता फिरोज कुरैशी ने डोरंडा थाना में कांड संख्या 139/2020 के तहत जिलानी कुरैशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वही कोर्ट ने जिलानी कुरैशी को दोषी करार देते हुए मामले की सजा के बिंदु पर सुनवाई 19 सितंबर को होगी.
यह भी पढ़े:बाइक से ट्रेन को खींचने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, प्रतिक्रियाओं की हो रही भरमार