न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभुकों जो जल्द ही लाभ की राशि मिलने वाली है. इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक अकाउंट में 25000 रुपए राज्य सरकार के तरफ से भेजे जाएंगे. हेमंत सोरेन के सरकार के गठन के बाद कई सवाल उठ रहे थे कि कब इस योजना की राशि लाभुकों को मिलेगी. लेकिन इन सारे सवालों पर अब विराम लग चुका है. हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को नई सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इसके ठीक एक महीने के बाद यानी 28 दिसंबर को को सीएम हेमंत सोरेन इस योजना के अंतर्गत आने वाली करीब 55 लाख से भी ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते में 25000 रुपये की सम्मान राशि की पहली किस्त का शुभारंभ करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार अब हर महीने के 28 तारीख को ही महिलाओं के खाते में किस्त भेजे जाएंगे. आपको बता दे कि अब तक इस योजना के तहत लाभुकों को 1000 रुपए दिए जा रहे थे. इसे बढ़ा कर अब 2500 रुपए कर दिया गया है.
राजधानी रांची स्थित नामकुम के खोता टोली मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंईंयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम में विभागीय मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद होंगे. इसे लेकर सभी जिले के उपायुक्तों को विशेष जवाबदेही दी गई है. लाभुकों की सूची तैयार कर रांची लाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.