Sunday, Dec 22 2024 | Time 00:26 Hrs(IST)
झारखंड


12 हजार रुपए के लिए की गई हत्या के 6 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

12 हजार रुपए के लिए की गई हत्या के 6 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 12 हजार रुपए के लिए उतार दिया गया था मौत के घाट. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद शव को खेत में  दफना दिया गया था. मामले में 6 दोषी छीतेश्वर लोहरा, बीरबल लोहरा, रवि लोहरा, बसंत लोहरा, शिवलाल लोहरा और मनक करमाली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. अपर न्यययुक्त योगेश कुमार की कोर्ट ने ये सजा सुनाई है. 
 
बता दें कि, साल 2022 में ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय मोती नायक की हत्या कर दी गई थी. त्रिपुरा के ईट भट्टे में काम पर ले जाने के लिए आरोपियों ने मोती नायक को एडवांस के तौर पर 12 हजार रुपए दिए थे. दो माह बीत जाने के बाद भी मोती काम पर जाने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिससे आक्रोशित आरोपियों ने मोती का अपहरण कर हत्या कर दिया था और शव को खेत में दफना दिया था. यह कबूलनामा आरोपियों ने पुलिस के समक्ष दिया था. 
 
हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले 17 सितंबर 2022 को मृतक के पिता खुदिल नायक ने अपने बेटे की अपहरण का आवेदन ठाकुरगांव थाना में दिया था. आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हिरासत में पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शव को खेत में दफन करने की बात बताया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने  दंडाधिकारी सीईओ शंकर कुमार विद्यार्थी के उपस्थिति में मोती नायक का शव खेत से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया था.
 
 
अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन आएंगे खाते में खटाखट पैसे
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 9:00 AM

झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.

बाबूलाल मरांडी ने किया कई गांवों का दौरा, डेंगू से हुई पदाधिकारी की मौत पर परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:40 PM

पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबुलाल मरांडी ने शनिवार को गावां प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. इस क्रम में वे पिहरा के प्रशासनिक पदाधिकारी की बीते दिनों रांची में डेंगू से हुई मौत के बाद उनके घर पिहरा पहुंचे व परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

तेज रफ्तार का कहर, ठाकुरगांव में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:30 PM

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मन्दना बगीचा के समीप मुख्य मार्ग में शनिवार देर शाम 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में ढड़िया गांव निवासी प्रदीप यादव (24 वर्ष) और पाहनटोली बुढ़मू निवासी मुकेश लोहरा (27 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:21 PM

एडीजे सह सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो नरंजन सिंह की अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म सह पोक्सो मामले में सुनवाई करते हुए दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं 50-50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है.

बुंडू: पुलिस ने 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 10:16 PM

रांची जिला के बुंडू थाना क्षेत्र के हुंमता पंचायत क्षेत्र एवं आसपास के जंगल इलाकों में बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने लगभग 06 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया.