Tuesday, Jan 7 2025 | Time 01:59 Hrs(IST)
झारखंड


पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा

पीएम जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा

बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत


सरायकेला/डेस्क: सरायकेला समाहरणालय सभागार मे जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के कुचाई,चांडील एवं नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत (पीभीटीजी गांव) बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चल कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

 

इस दौरान उपायुक्त ने पीभीटीजी समुदाय के विकास पर केन्द्रित प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए पीभीटीजी गांव में विशेष कैम्प लगाकर आवश्यकतानुसार योजनाओं से जोड़ते हुए गांवों को सेच्चुरेटेड करने की दिशा में कार्य करें. साथ ही राशन कार्ड,जॉब कार्ड,आवास, आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,बैंक एकाउंट,मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना,स्वास्थ्य कैम्प, आयुष्मान कार्ड,पीएम किसान और केसीसी से शत प्रतिशत पीभीटीजी गांवों को आच्छादित करने की दिशा में कैम्प लगाने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया,ताकि पीभीटीजी गांवों में रहने वाले जनजातीय समूहों की सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

 

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखण्डवार तरीके से आदिम जनजाति बहुल गांव एवं टोलों में सर्वे कराते हुए मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना के तहत शत प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन देने तथा जल जीवन मिशन के तहत शेष बचे पीभीटीजी गांवों के शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन करने को लेकर सम्बन्धित कार्यपालक अभियंता निर्देश दिया. 

 

 उपायुक्त नें संबंधित क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से इच्छानुरूप विभिन्न क्षेत्र मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने तथा नियमानुसार सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देने मे सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए.

 

 बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सेचुरेशन मोड में अभियान चलाकर विशेष शिविर के माध्यम से छूटे हुए शत प्रतिशत लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करें तथा विभिन्न विकास योजनाओं के निर्माण हेतु संचालित कार्य मे सुधारात्मक प्रगति लाए.

 

बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त -सह- परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.), जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, सिविल सर्जन डॉ. अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, श्रम अधीक्षक समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी उपस्थित रहें.
अधिक खबरें
ऑपरेशन AAHT के तहत RPF रांची ने AHTU टीम के साथ मिलकर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 8:30 PM

दिनांक 05.01.2025 को रांची रेलवे स्टेशन पर रूटीन चेकिंग के दौरान RPF पोस्ट रांची और AHTU टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रेन नंबर 12817 एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में एक संदिग्ध व्यक्ति को दो नाबालिग लड़कियों के साथ देखा. यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर लगभग 14:45 बजे पहुंची थी. पूछताछ के दौरान व्यक्ति और दोनों लड़कियां संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. इसके बाद उन्हें ट्रेन से उतारकर आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया गया.

पाकुड़ डीसी मनीष कुमार ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नव वर्ष की दी बधाई
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 7:45 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर मुख्यमंत्री ने भी उन्हें अपनी ओर से नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं दी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में विमानों के परिचालन का नया टाइम टेबल जारी, देखिए अपडेट
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 7:35 PM

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने 6 से 31 जनवरी तक विमानों के लिए नई समय सारिणी जारी की है. इसके तहत विभिन्न उड़ानों का समय इस प्रकार होगा:

मंईयां सम्मान योजना के राज्यस्तरीय समारोह में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन, महिलाओं की दी बड़ी सौगात
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 7:23 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के नामकुम स्थित ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना के राज्य स्तरीय समारोह में 56 लाख 61 हज़ार 791 बहन बेटियों के बैंक खाते में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हज़ार रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रांची से चलने वाली ये ट्रेन रहेगी रद्द, देखिए डिटेल्स
जनवरी 06, 2025 | 06 Jan 2025 | 7:11 PM

ट्रेन संख्या 68036 हटिया - टाटानगर मेमू, यात्रा प्रारंभ दिनाँक 06/01/2025 को रद्द रहेगी.