न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बोलवा प्रखण्ड अन्तर्गत पिड़ियापोंछ मैदान में सर्व पल्ली राधाकृष्णन स्मृति हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर जिसमें जिला विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम उपस्थित हुए. फाइनल खेल महिलाओ के बीच हुआ.महिला वर्ग का खेल टैंसेर और समसेरा के बीच खेला गया. जिसमें दोनों ही टीम 1-1के बराबरी पर रहे. तत्पश्चात पेनाल्टी सूट का सहारा लिया गया. जिसमें समसेरा की टीम 3-2से विजय हुई. पुरूष वर्ग में खश्बू क्लब उड़ीसा बनाम टांगरगांव उड़ीसा के बीच खेला गया. जिसमें खुश्बू क्लब उड़ीसा ने 1गोल से विजय प्राप्त किया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम ने कहा कि आज जिस प्रकार से खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड महागठबंधन की सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण झारखण्ड में खेल करा रही है.साथ ही साथ हर क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रहे हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार अभी सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया है सिर्फ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में यूज होने वाले बिजली को छोड़कर. स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के लिए के सी सी लोन 2 लाख माफी योजना, गाड़ी ग्राम योजना, मैय्या सम्मान योजना आदि दे रही है.
मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल कांडुलना, जिला सचिव शफीक खान,नोवास कण्डुलना, टीटांगर प्रखण्ड अध्यक्ष अशफाक आलम, मोहम्मद कय्युम,अंजर आलम, मोहम्मद लड्डन, जैनुल अंसारी, रामप्रसाद सिंह,क्रिस्टोफर डुंगडुंग, राजीव कुल्लू, नारायण साहू,पारिश के फादर, सिस्टर, बोलवा थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वोलवा, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, आदि उपस्थित थे.