न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार महाठग सरकार है. मंईयां सम्मान योजना इसी ठगी का नया संस्करण है. इसके तहत लोगों को एक बार फिर ठगने के लिए सरकारलोगों को अपने जाल में फंसा रही. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चुनाव से पूर्व जनता से वादा किया था कि सभी गरीब परिवार को प्रति वर्ष 72000 रुपया दी जाएगी. पर हिसाब लगाया जाए तो पांच साल में ये राशि 360000 हो जाती है. पर आज के समय ये गरीब जनता तक नहीं पहुंच पाता है.
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि जिस सरकार ने आज तक गरीबों को एक रुपया भी नही दिया, वो अब अपने कार्यकाल के अंतिम समय में क्या देगी. वहीं, उन्होंने बताया कि गरीब जनता चंद पैसे की आस में धान रोपनी छोड़ कर सरकारी दफ्तरों में लंबी लंबी लाइन लग कर फॉर्म खरीद रहे है, वो भी उन्हें नसीब नही हो रहा. जनता से अपील करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ऐसी ठग सरकार से सतर्क रहें, सावधान रहें एवं खुद को और राज्य को बचाने का काम करें.