गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बाहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पाथरा पंचायत के शालदोहा गांव के दुर्घटना जोन में इनदिनों ग्रामीणों की मांग पर विभाग द्वारा चार स्पीड ब्रेकर लगाया गया है . जिसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा होने के कारण उक्त दुर्घटना जोन में और ज्यादा दुर्घटना हो रहा है. वहां पर आए दिन मोटरसाइकिल,साइकिल तथा बड़ा गाड़ी दुर्घटना होकर कोई ना कोई घायल होते हैं. बताया गया कि जिस दिन से स्पीड ब्रेकर बना है उस दिन से आज तक दर्जनों लोग उस जगह में दुर्घटना का शिकार हुए है.आये दिन उस जगह में दुर्घटना का शिकार होकर कोई ना कोई घायल हो जाते हैं. कई लोग अभी तक बुरी तरह से घायल होने के बाद उनको बेहतर चिकित्सा के लिए बारीपदा नहीं तो झाड़ग्राम रेफर करना पड़ता है.
उक्त मामला को क्षेत्र के जिला परिषद फूलमानी मुर्मू और मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू ने कई बार जमशेदपुर के उपायुक्त को स्पीड बेकार छोटा करने के आवेदन दिए थे.उसी आवेदन के आधार मंगलवार पथ निर्माण विभाग के अधिकारी अफरोज आलम तथा उनकी टीम द्वारा सालदोहा गांव में जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उन्होंने ग्रामीणों से भी मिले. ग्रामीणों द्वारा उनको बताया गया कि यहां पर तो स्पीड ब्रेकर लगाने के बाद बहुत ही ज्यादा दुर्घटना बढ़ गया है. इसलिए स्पीड ब्रेकर को छोटा करना ही उचित होगा. स्पीड ब्रेकर का हाइट थोड़ा काम कर देने से इस जगह में दुर्घटना में कमी होगी. सब कुछ सुनने के बाद विभाग के अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया गया की यहां का चार स्पीड ब्रेकर का हाइट 15 से 20 दिनों के अंदर कम किया जाएगा. मौके पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नीलपत चक्रवर्ती, मुखिया, तथा ग्रामीण उपस्थित थे.