झारखंडPosted at: फरवरी 04, 2025 आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी, IAS राहुल पुरवार को कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित होने का निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंगलवार को झारखंड हाईकोट ने आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही राज्य सरकार के वरीय IAS अधिकारी राहुल पुरवार को कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने अरुण कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया है. दरअसल हाईकोर्ट ने पिछले वर्ष अरुण कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया था कि अरुण कुमार के बकाए राशि का भुगतान किया जाये. लेकिन आदेश पारित होने के एक वर्ष बाद भी आदेश का अनुपालन नहीं किया गया. जिसे अदालत ने अवमानना की श्रेणी में माना है.