न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के नागपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें यहां रहने वाले एक पत्नी को अपने पति की करतूत की खबर के बारे में तब पता चला जब उसने व्हाट्सएप्प हैक किया. महिला ने कहा है कि उनका पति कई महिलाओं के सात संबंध बना चुका है. इसको लेकर पीड़िता के द्वारा शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. पुलिस इसकी छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पोर्न जैसे सेक्स का करता था डिमांड
एक रिपोर्ट के अनुसार 24 वर्षीय महिला ने 32 साल के पति का अकाउंट हैक करने के बाद पता चला कि पति ने कई महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है. साथ में ये भी आरोप लगाया गया है कि पति कई बार अप्राकृतिक व पोर्न जैसे सेक्स का डिमांड करता था. महिला पति के खिलाफ केस दर्ज करवा चुकी है. शक होने के बाद उसने पति के फोन को क्लोन किया था. पुलिस ने बताया कि पति फर्जी नामो से महिला का ब्लैकमेल करता था. पति के चैट से पता चला है कि वो हर महिला को यही कहता था कि वो सिंगल है और पैसे की भी डिमांड करता था. आरोप ये भी है कि पति फोटो व वीडियो के माध्यम से संबंध बनाने को कहता था. पुलिस की छानबीन से ये भी पता चला कि आरोपी का नागपूर में पान का दुकान था और वहीं अगल बगल में होटल में महिलाओं से मिला करता था.
पुलिस ने की कस्टडी की मांग
रिपोर्ट से पता चला है कि एक किशोरी उसके करतूत से काफी डरी हुई है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने उसकी अंगूठी बेच दी थी और साथ में उनसे पैसे भी लिए थे. पुलिस के सामने उसकी पत्नी ने खुलासा किया कि उनका पति एक साथ 4 से 5 महिलाओँ को धोखा दे रहा था, आरोपी के खिलाफ बीएनएस संबधित धारा के तहत केस दर्ज करवाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर कस्टडी की मांग कर दी है.