झारखंडPosted at: फरवरी 18, 2025 डबल मर्डर मामले के मुख्य आरोपी मनोहर टोपनो को जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जमानत याचिका खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आरोपी मनोहर टोपनो को जमानत देने से कोर्ट ने किया इनकार. कोर्ट ने आरोपी मनोहर की जमानत याचिका खारिज की.
डबल मर्डर मामले के मुख्य आरोपी मनोहर टोपनो ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. JMFC-23 प्रशांत गुप्ता की कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि 5 फरवरी को 36 डिसमिल जमीन के विवाद में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की एके 47 से गोली मारकर हत्या की गई थी. घटना को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में SIT गठित किया गया था. SIT की टीम ने 7 फरवरी को दो आरोपी मनोहर कच्छप और सुनील कच्छप को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी मनोहर टोप्पो सेना में जवान है. सेना की AK-47 राइफल को चोरी कर रांची लाया गया था और घटना को अंजाम दिया गया था. मामले के आरोपी सुनील कच्छप की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.