Friday, Feb 28 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
झारखंड


होल्डिंग टैक्स की गड़बड़ी को लेकर नगर निगम ने देवकमल और सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल की जांच की

होल्डिंग टैक्स की गड़बड़ी को लेकर नगर निगम ने देवकमल और सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल की जांच की
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होल्डिंग टैक्स की गड़बड़ी मामले को लेकर रांची नगर निगम ने देवकमल और सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल का जांच किया. अस्पताल परिसर में मापी के दौरान निगम ने होल्डिंग टैक्स में  गड़बड़ी पाई. पूर्व में सेंट्रो मॉल और पारस अस्पताल को होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी पाए जाने पर निगम  12 और 58 लाख 36 हज़ार जुर्माना उसूल चुका है. 
 
 
अधिक खबरें
रातू के हाजी चौक के पास मिला एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिग, देखने के लिए स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़
फरवरी 27, 2025 | 27 Feb 2025 | 10:21 PM

रातू के हाजी चौक के पास एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिग मिला है. पैंगालिन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रातू हाजी चौक रवाना हो गई है. बता दें कि, पैंगोलिन विलुप्त होने के कगार पर है. ये दुनिया का सबसे ज़्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनधारी जीव है.

CM हेमंत सोरेन और डॉ. इरफान अंसारी की पहल, शादाब का पार्थिव शरीर जल्द लौटने की उम्मीद
फरवरी 27, 2025 | 27 Feb 2025 | 10:11 PM

डालटनगंज निवासी शादाब की दुखद मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की प्रक्रिया में देरी हो रही थी, जिससे उनके परिजन अत्यंत व्यथित थे. जब इस मामले की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी जी को दी गई, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की.

CM हेमंत सोरेन और डॉ. इरफान अंसारी की पहल, शादाब का पार्थिव शरीर जल्द लौटने की उम्मीद
फरवरी 27, 2025 | 27 Feb 2025 | 10:11 PM

डालटनगंज निवासी शादाब की दुखद मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की प्रक्रिया में देरी हो रही थी, जिससे उनके परिजन अत्यंत व्यथित थे. जब इस मामले की जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी जी को दी गई, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की.

कुड़मी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट का एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन सौंपा
फरवरी 27, 2025 | 27 Feb 2025 | 9:24 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज कुड़मी सेना चैरिटेबल ट्रस्ट का एक शिष्टमंडल शैलेन्द्र महतो, अध्यक्ष के नेतृत्व में राज भवन में भेंट की तथा विभिन्न विषयों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किया गया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सीएनटी एक्ट जमीन पर अवैध रजिस्ट्री, म्यूटेशन एवं रसीद काटने सहित उक्त प्लॉट पर प्रशासन को लिखित शिकायत करने के बावजूद जबरन लगातार बहुमंजिला भवन का निर्माण (1 वर्ष से अधिक से) जारी है. शिष्टमंडल ने एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट के तहत झारखण्ड के किसी भी जिला में आज तक कोई जमीन वापस नहीं करने तथा शिथिल पड़े राज्य सूचना आयोग को सक्रिय करने हेतु राज्यपाल महोदय से पहल करने का आग्रह किया.

हजारीबाग हिंसा पर भाजपा आक्रामक, कहा - “झारखंड बन चुका है तुष्टिकरण की प्रयोगशाला”
फरवरी 27, 2025 | 27 Feb 2025 | 7:28 PM

भाजपा ने हजारीबाग जिले के इचाक में महाशिवरात्रि के दिन हुई हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा सिर्फ एक दिन की घटना नहीं है, बल्कि यह पिछले पांच वर्षों की नीतियों और सोच का परिणाम है, जो धीरे-धीरे झारखंड को भीतर से कमजोर कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह तुष्टिकरण की वही राजनीति है, जिसकी नींव कांग्रेस ने स्वतंत्रता से पहले ही रख दी थी, और अब झारखंड इस “नीति का प्रयोगशाला” बन चुका है.