न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा-रांची मुख्य मार्ग पर फरसाबेड़ा में नवनिर्मित वेलांकन्नी माता चर्च का उद्घाटन काफी भव्य और धूमधाम तरीके के साथ रविवार को किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रुप में विशप विसेंट बरवा उपस्थित रहे. रांची मुख्य मार्ग पर बने माता वेलांकन्नी के सुंदर तीर्थस्थल की पवित्र आशीष सिमडेगा धर्मप्रान्त के विशप स्वामी विंसेंट बरवा ने धर्मविधि पूर्वक की. इस अवसर पर हजारीबाग के विशप आनंद जोजो और गुमला के विशप रेव लिनुस सहित सैकड़ों की संख्या में पुरोहित और धर्मबहनें मौजूद थीं. हजारों विश्वासियों के साथ साथ जिले के सभी धर्म समुदाय के लोगों ने तीर्थस्थल के उद्घाटन में भाग लिया. इस अवसर पर विशप विंसेंट बरवा ने पवित्र मिस्सा बलिदान करते हुए अपने प्रवचन में कहा कि जब भी हम किसी गिरजाघर में प्रवेश करते हैं तो हम ईश्वर के मन्दिर में प्रवेश करते हैं. विशप ने कहा कि हम सब भी ईश्वर के मंदिर हैं. हमारे में ईश्वर निवास करते हैं.अपने आप मे प्रभु की उपस्थिति और गहरा बनाये ताकि ख्रीस्त का जीवन जी सकें. हम भी ईश्वर की योजना को स्वीकार करें. नई आशा के साथ स्वीकार करें. किसी के साथ भेदभाव या दुर्व्यवहार न हो. सभी समानता और प्यार की शिक्षा दें. माता मरियम की कृपा सभी विश्वासियों को प्राप्त हो.
इससे पहले विशप ने नौ दिवसीय प्रार्थना एवं मिस्सा के पहले दिन स्थापित झंडे को उतारा. तीर्थस्थल के लिए 2 एकड़ भूमि दान करने वाले दिवंगत विलियम नौरंगी के वंशज अजित नौरंगी ने शंख ध्वनि से उद्घोष किया और प्रभु के भजनों से तीर्थस्थल गूंज उठा. इससे पूर्व चले आयोजन में मुख्य याजक नवरंगी पुर में परिवारों की संरक्षिका और आदर्श के विषय पर फा. नीलम राकेश मिंज के द्वारा, प्रभु ईश्वर का मंदिर विषय पर फा. जॉन कुल्लू के द्वारा, कसडेगा में कलीसिया की माँ तथा उसकी प्रतिरूप के विषय पर फा. जॉर्ज किंडो के द्वारा, तामड़ा पारिश में कृपाओं की मध्यस्थाता के विषय पर असिस्टेंट पी.पी. के द्वारा, घोढ़बाहर में मुक्ति का स्रोत के विषय पर फा. इग्नासियुस के द्वारा, कुसुमटोली में प्रभु की दासी के विषय पर फा. मनीष आईन्द के द्वारा, आशा नगर में दुखियों की सहायिका के विषय पर रांची से फा. दीपक कुजूर के द्वारा, बिंधैन टोली में पवित्र रोजरी की महारानी के विषय पर बिशप हाउस से फा. फैबियन डुंगडुंग के द्वारा आदि याजक ने प्रवचन दिया.
सुबह नौ बजे से आयोजित कार्यक्रमों के संचालन और अतिथियों के स्वागत में माता वेलांकन्नी चर्च के संचालक फा. मारकुस सिंदूर, फा. अनुज आईन्द, फा. अमित खाखा ने किया. विशिष्ट अतिथियों के भोजन की व्यवस्था संत जोन्स विद्यालय के निदेशक विक्टर सर के नेतृत्व में उनकी टीम ने की. सभी विश्वासियों के लिए तीर्थस्थल पर भोजन की व्यवस्था की गई थी.