न्यूज़ 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बरटोली में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल डेम्बु टोली निवासी रामेश्वर सिंह की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद उसके परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए जबरन घर ले गए.
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह रामेश्वर सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक फरार हो गया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले जाने का प्रयास किया. आज सुबह जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, तो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिर से सदर अस्पताल भेजा.