मनोज कुमार सिंह/न्यूज़11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: सरयू राय पर आहार पत्रिका घोटाले मामले में रांची के अरगोड़ा थाना हुई केस पर सरयू राय ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में पीसी कर कहा कि इस मामले में उनके उपर कई बार केस हो चूका हैं. मगर सब निराधार हैं जिसे जों कहना हैं कहें. उन्होंने कहा कि मनोज सिंह जों केस किया हैं. उसका हिस्ट्री खुद अपराधियों के साथ पहले जुडा हुआ था. अब मंत्री बन्ना गुप्ता के कहने से केस दर्ज करा रहा हैं. उससे वों घबराने वाले नहीं हैं. वही कहा कि उन्होंने आहार पत्रिका में जितना टेंडर हुआ था उतना ही खर्च भी हुआ हैं. उसमें ज्यादा का कोई भुगतान नहीं किया गया हैं. जिससे घोटाला हो सकें.
उन्होंने यें भी कहा कि बन्ना गुप्ता मुझे गाय कहना गलत है और बैल तो बधिया होता है हा मुसलमान जिससे नफरत करते है वह कह सकते है मगर दुहने में एक्सपर्ट है बन्ना और सरकार को दूह भी रहे है. वही कहा चार बार एक ही मामला पर आरोप लगने से बढ़िया था अपने इस मामले पर एफआईआर कर देते कौन रोका था. जब रांची में हुए एफआईआर विभाग नही कर सकी तो अपने कोंग्रेस के मित्र मनोज सिंह से एफआईआर करवाए है. वह उस मामले में जिस मामले में आईने की तरह मामला साफ है कहा घोटाला है तो जांच करवा ले. वही बोले उनके दौरा किए मुकदमा मान हानि का दावा में क्या कारण है की तारीख पर नही जा रहे है . वही गुमला में रहने और ग्रामीया एनजीओ में कहा हा मैं था जहा लालू यादव पर इसी समय हमने आरोप लगाया था जिसकी जांच लालू यादव ने आपने अधिकारियों से करवाया थ. यह सब अपनी कमियों को छुपाने के लिए एक ही मामला पर बार बार मुकदमा करवाया जा रहा है.