क्राइमPosted at: मार्च 31, 2025 दारोगा ने लड़के को बनाया हवस का शिकार, पिता के उपर हुए FIR खत्म करने की दी लालच
गांव वालों ने थाने के बाहर कर दिया हंगामा

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: - बिहार पुलिस के एक डिपार्टमेंट से बडी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे. एक दारोगा को अननेचुरल सेक्स करने को लेकर एसपी ने खुद डिटेन कर लिया है. मामला उजागर होते ही लोगों ने नावकोठी थाने में हंगामा शुरु कर दिया. एसपी मनीष ने कहा कि मामले की अतिशीघ्र पूछताछ कर इसपर कानूनी कारर्वाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि बेगुसराय में थाने में पदस्थापित एसआई अरविंद शुक्ल पर यौनाचार का आरोप लगाया है. बता दें कि नावकोठ थाने के छतौना के एक लड़के के द्वारा दारोगा के उपर गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है. खबरों से पता चल रहा है कि उनके पिता के उपर एफआईआर दर्ज था. इसी केस में मदद करने को लेकर दारोगा ने लड़के को अपने डेरा में बुलाया और फिर अश्लील हरकत करते हुए अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाया. लड़को ने वहां से भागकर परिजन को पूरी जानकारी दी तो गांव में पूरा बवाल मच गया फिर थाने के समक्ष हंगामा भी किया गया.
थाने में हंगामे की जानकारी मिलने पर एसपी मनीष कुमार व एसडीपीओ बखरी कुन्दन कुमार दलबल के साथ नावकोठी पहुंच कर आरोपित दारोगा को अपने हिरासत मे ले लिया. एसपी के आदेश पर डीएसपी व अन्य अधिकारी छानबीन शुरु कर दिया है. आरोपी व दारोगा की मेडिकल जांच करवाने की भी बात की जा रही है. एसपी ने बतायाकि दोष साबित होने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.